---Advertisement---

वर्षो से बंद ऐक्टिविटी क्लास को सेल बोलानी महिला समिति द्वारा पुनः आरंभ की जा रही है

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा): बोलानी टाउनशिप के महिला समिति भवन जेएनआरसी ग्राउंड मे सेल बोलानी महिला समिति द्वारा वर्षो से बंद पड़े बच्चों के लिए ऐक्टिविटी क्लास पुनः 1सितंबर2025 से आरंभ की जा रही है।निम्नलिखितगतिविधियों कक्षाओ मे कराटे,नृत्य,एवं कला और शिल्प शामिल है।

ये भी पढ़े : झारखंड HC का बड़ा आदेश: TGT नियुक्ति प्रक्रिया की होगी जांच, रिक्तियां शीघ्र भरने को कहा

बोलानी महिला समिति द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार जिसमे सभी गतिविधियों के लिए नामांकन चार्ज 200रू रखी गई है।तथा जिसका विवरण निम्नलिखित है।

(1)कराटे-बुद्ववार और शुक्रवार को होगा जिसका मासिक चार्ज300रू. रखी गई है.2)नृत्य -सोमवार और मंगलवार को होगा जिसका मासिक चार्ज 200रु. है।3)कला और शिल्प -रविवार को होगा जिसकी मासिक चार्ज -200रू.है।
ऐक्टिविटी क्लास पुनः आरंभ किए जाने को लेकर अभिभावकों मे प्रसन्नता देखी गई।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---