सोशल संवाद/डेस्क: अशनीर ग्रोवर का पॉपुलर रियलिटी शो “Rise and Fall” इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने शो में एंट्री ली थी, जिससे टीआरपी रेटिंग में इजाफा हुआ। लेकिन उन्होंने खुद खुलासा किया कि वह कभी कंटेस्टेंट थे ही नहीं और अपनी मां के बुलावे पर शो से बाहर चले गए। उनके अचानक शो छोड़ने से कंटेस्टेंट्स काफी दुखी हो गए थे।
यह भी पढ़ें: “चक दे इंडिया” गाने के पीछे की अनकही कहानी: सलीम-सुलेमान ने खोला राज
पवन सिंह के जाने के बाद शो में मनीषा रानी की एंट्री हुई, जिसने गेम का माहौल पूरी तरह बदल दिया। आते ही उन्होंने धनश्री वर्मा को फॉल देकर सीधे पेंटहाउस से बेसमेंट में भेज दिया। इस पर गुस्से से भरी धनश्री ने कहा “कंटेंट के लिए कुछ भी करेगी।”
मनीषा रानी ने शो में एंट्री लेते ही सभी को गले लगाया, जिसमें कीकू शारदा और आदित्य नारायण शामिल थे। उन्होंने धनश्री से माफी मांगते हुए बताया कि पवन सिंह उनके लिए साड़ी और बिंदी लेकर आए थे। गौरतलब है कि मनीषा और धनश्री इससे पहले झलक दिखला जा 11 में भी आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां मनीषा ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी।








