September 23, 2023 12:53 pm
Advertisement

दिल्ली केपिटल को सपोर्ट करने आए ऋषभ पंत

Advertisement

सोश्ल संवाद डेस्क : आईपीएल की सुरुयत हो चुकी है ओर एक्सिडेंट के बाद तेजी से रिकवर करते हुये 4अप्रैल को होनी वाले मुक़ाबले मैं आएंगे ऋषभ पंत। राजन चंदा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएसन सचिव ने ईस बात को कनफोर्म किया है की पंत दिल्ली केपिटल ओर गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाली मेच मैं दिल्ली को सपोर्ट करने अरुण जेटली स्टेडिउम पहुचेंगे।

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने न्यूज़ ऐजंसी पीटीआई से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 में अपना दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 4 अप्रैल को शाम 7:30 से अरुण जेटली स्टेडिय में खेला जाएगा. इस मैच से लेकर दिल्ली कैपिटल्स के बाकी जितने भी मैच होंगे ऋषभ पंत टीम को चियर करने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें