सोशल संवाद /डेस्क : इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक के बाद से आरजे महविश लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।
ये भी पढ़े :अजय देवगन की जुबानी, फिल्म इंडस्टरी में कैसे करना पड़ता है संघर्ष
महविश उस वक्त तब सबसे ज्यादा चर्चा में दिखी जब उन्हें चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के फाइनल में युजवेंद्र संग देखा गया। इसके बाद से उनके डेटिंग की खबरों को और भी हवा मिली। ऐसे में अब महविश ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ड्रीम ब्वॉय और प्यार को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।
आरजे महविश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में महविश कहती हैं, ‘मेरी लाइफ में कोई लड़का आएगा तो वो बस एक ही होगा। वही, बेस्ट फ्रेंड होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा, वही बॉयफ्रेंड होगा, वही हस्बैंड होगा। मेरी जिंदगी उसी के इर्द गिर्द घूमने लगती है, नहीं चाहिए भाई फर्जी लोग। बाकी लड़के फिर मेरे से मुंह नहीं लगाए जाते। मेरा वाला काफी है।’
आरजे महविश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बस एक ही होगा।’ महविश के इस पोस्ट को युजवेंद्र चहल ने लाइक किया है। इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘इतिहास गवाह है कि आपकी पोस्ट पर सबसे ज्यादा लाइक आता है।’