सोशल संवाद/डेस्क : आंध्र भक्त राम मन्दिरम बिस्टुपुर के आजीवन सदस्य श्री एस रवि कुमार (फूलवाला) का चेन्नई में लिवर ट्रांसप्लांट के बाद निधन हो गया। कल उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई से विमान द्वारा जमशेदपुर लाया जायेगा एवं दाह-संस्कार किया जायेगा । वे मंदिर के कॉलोनी में ही निवास करते थे।
उनके निधन से आँध्र भक्त श्री राम मन्दिरम कमिटी सहित उनके शुभचिंतकों एवं मित्रो में शोक की लहर फैल गई। मंदिर कमिटी ने निधन पर शोक प्रकट किया है ।