सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप के जेएनआरसी परिसद मे सेल बोलानी खादान के सभी श्रमिक संगठनों एवं दर्जनों कर्मचारियों ने बीते शुक्रवार की संध्या समय एकजुट होकर बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्याता के विरोध मे एक बैठक आयोजित किया।श्रमिक संगठनों ने एक शुर मे बायोमेट्रिक उपस्थिति का विरोध करते हुए पूर्वत की भाँति उपस्थिति रजिस्टर मे ही उपस्थिति दर्ज करने का प्रस्ताव लिया।

ज्ञात हो कि बीते 11मई को एक सूचना निकाली गई थी,जिसमे एक जून के प्रथम पाली की उपस्थिति बायोमेट्रिक के द्वारा किया जाना अनिवार्य होगा।तथा जून महिने का वेतन बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर दी जाऐगी।सूचना प्रकाशित होने के बाद से ही श्रमिक संगठनों ने सामुहिक विरोध करना आरंभ कर दिया।सुत्रो के हवाले मिली सुचना अनुसार 1जून को प्रथम पाली मे डयूटी जाने वाले बोलानी खादान कर्मचारियों ने रजिस्टर मे ही अपना उपस्थिति दर्ज कराई।








