March 19, 2025 6:38 pm

शहीदों को नमन: पुलवामा हमले में वीरगति प्राप्त जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा

पुलवामा हमले में वीरगति प्राप्त जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा

सोशल संवाद / गोलमुरी : दिनांक 14 फरवरी को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के  प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की पुण्यतिथि के अवसर पर गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधन की सदस्या मौमिता महतो, प्रशिक्षुगण एवं सहायक प्राध्यापक सम्मिलित होकर देश के अमर वीरों को तथा उनके शहादत को नमन किए।

यह भी पढ़े : सीबीएसई ने जारी की जेईई मेंस की मेधा सूची , साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा के छह विधार्थियों ने हासिल किए अच्छे अंक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमशेदपुर के सारजेन्ट मेजर रानधो देवगम ने कहा कि हम सभी देशवासी अपने इन अमर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। हमारा देश सदैव ऐसे बलिदानियो का ऋणी रहेगा ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या रचना रश्मि ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह श्रद्धांजलि सभा उन वीर सपूतों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का अवसर है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की।

इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने शहीदों के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने