सोशल संवाद / गोलमुरी : दिनांक 14 फरवरी को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की पुण्यतिथि के अवसर पर गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधन की सदस्या मौमिता महतो, प्रशिक्षुगण एवं सहायक प्राध्यापक सम्मिलित होकर देश के अमर वीरों को तथा उनके शहादत को नमन किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमशेदपुर के सारजेन्ट मेजर रानधो देवगम ने कहा कि हम सभी देशवासी अपने इन अमर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। हमारा देश सदैव ऐसे बलिदानियो का ऋणी रहेगा ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या रचना रश्मि ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह श्रद्धांजलि सभा उन वीर सपूतों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का अवसर है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की।
इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने शहीदों के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
