सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के समाजिक संगठन संजुक्ता सेवा निकेतन के सदस्यों ने पवित्र रथयात्रा के अवसर पर पुरी मे एक निशुल्क शिविर लगाकर श्रद्दालुओं को भोजन -पानी की बोतले देने के साथ अन्य सेवाएं उपलब्ध कराई।
यह भी पढ़े : स्वर्णरेखा व खरकई नदी उफान पर, तटीय और निम्न इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील
संगठन के सदस्य डाँ संजुक्ता आर्चाया के अनुसार प्रथम दिन पाँच हजार श्रद्दालुओं को खाना खिलाने का कार्य किया गया। और ये निशुल्क शिविर आगामी 5जूलाई तक लगातार चलता रहेगा।लगाऐ गए निशुल्क शिविर मे संजुक्ता सेवा निकेतन के दर्जनों सदस्य प्रातःकाल से ही आगंतु श्रद्धालुओं की सेवा मे लगे रहे।
आपको बता दे कि संजुक्ता सेवा निकेतन के द्वारा बड़बिल सहित अन्य क्षेत्रो मे गरीब असहाय लोगो के बीच वस्त्र वितरण आदि कार्यक्रम किया जाता रहा है।