सोशल संवाद/ बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा): बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र के पाल हार्टिग की रहने वाली 55 वर्षीय अंबिका नायक नामक महिला के चेहरे में एक घाव हो गया था। उक्त महिला ने बड़बिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरणीधर मेडिकल कॉलेज केंदुझर आदि स्थानों में जाकर डॉक्टर की सलाह से दवा ली, परंतु घाव ठीक नहीं हुआ। उस महिला के परिजनों में कोई जानकार नहीं होने के एवं आर्थिक तंगी के कारण वह महिला बाहर जाकर अपना इलाज नहीं करा पा रही थी, जबकि उक्त महिला के पास प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड भी मौजूद है।

रोग से ग्रसित महिला की खबर मिलने के बाद बड़बिल क्षेत्र के सामाजिक संगठन संजुक्ता सेवा निकेतन की अध्यक्षा डॉ. संजुक्ता चटर्जी आचार्य ने अपनी टीम सदस्यों के साथ जाकर उक्त महिला को आर्थिक रूप से सहयोग कर कटक के कैंसर अस्पताल भेजने का कार्य किया।








