सोशल संवाद /डेस्क : ‘मेट्रो इन दिनों’ की सफलता के बाद एक्ट्रेस सारा अली खान अब एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। सारा इन दिनों शोबिज़ से थोड़ा दूर हैं और सुकून भरे पल बिताती नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि वो ये पल अपने कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ बिता रही हैं।

ये भी पढ़े : संजय दत्त के 66वें जन्मदिन पर मान्यता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, सेलेब्स और फैंस ने लुटाया प्यार
हाल ही में सारा और अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दोनों को एक गुरुद्वारे में साथ देखा गया। सारा यहां सफेद सूट और सिर पर दुपट्टा लिए बेहद सिंपल लुक में नजर आईं, जबकि अर्जुन प्रताप बाजवा उनके पीछे चलते नजर आए। दोनों साथ में कैमरे को पोज़ नहीं कर रहे थे, लेकिन फिर भी फैंस को उनका साथ देखना बहुत अच्छा लगा। कई लोगों ने उन्हें ‘बेस्ट जोड़ी’ कहकर कमेंट किया, वहीं कुछ लोगों ने सेलिब्रिटीज़ की प्राइवेसी को लेकर चिंता भी जताई।
सारा और अर्जुन के डेटिंग की अफवाहें अक्टूबर 2024 से चल रही हैं, जब दोनों को साथ में केदारनाथ ट्रिप पर देखा गया था। इसके बाद दिसंबर में दोनों ने राजस्थान ट्रिप से एक जैसी लोकेशन से फोटो पोस्ट की थी, जिसने इन खबरों को और हवा दी।
अर्जुन प्रताप बाजवा एक मॉडल और MMA फाइटर हैं। वह पंजाब बीजेपी नेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं। अर्जुन ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं और अब एक्टिंग में करियर बना रहे हैं।
हालांकि, अर्जुन पहले भी इन अफवाहों को खारिज कर चुके हैं और कहा है कि “मैं सीधा-साधा इंसान हूं, और ये सब सिर्फ अफवाहें हैं।” लेकिन जिस तरह दोनों को साथ देखा जा रहा है, फैंस मान रहे हैं कि सारा और अर्जुन के बीच कुछ तो खास जरूर है – जो वक्त आने पर सबके सामने आ ही जाएगा!








