सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी साकेत गौतम के नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। नया प्रतिष्ठान एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम है जेएच 05 रोटी रसोई। यह टिनप्लेट चौक पर अवस्थित है।
उद्घाटन के बाद सरयू राय ने कहा कि इस इलाके में एक रेस्टोरेंट की सख्त जरूरत थी। वह जरूरत आज पूरी हो गई। साकेत गौतम एक सफल उद्यमी रहे हैं। उनका यह रेस्टोरेंट भी सफल होगा, ऐसी उन्हें उम्मीद है। उन्होंने साकेत गौतम से कहा कि अब लोगों को साफ-सुथरा और बढ़िया भोजन कराने की जिम्मेदारी आपकी है।
इस मौके पर साकेत गौतम ने कहा कि उनके रेस्टोरेंट में शाकाहारी और मांसाहारी, दोनों प्रकार के भोजन की व्यवस्था रहेगी। वह प्रयास करेंगे कि लोगों को बढ़िया भोजन उनके बजट के भीतर ही मिले। उन्होंने बताया कि भोजन शुद्ध रहेगा और स्वाद ऐसा होगा कि लोग एक बार भोजन चखेंगे तो बार-बार यहां आएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 13 दिसंबर से रेस्टोरेंट पूरी तरह जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को अखंड रामायण प्रारंभ हुआ था, जो 30 घंटे के करीब चला।








