March 14, 2025 11:31 am

सरयू राय ने कहा-अब तो बिजली के खंभे पर भी विधायक लिखवाने लगेंगे अपना नाम

सरयू राय ने कहा-अब तो बिजली के खंभे पर भी विधायक

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लगाए जा रहे विद्युत ट्रांसफॉर्मरों के ऊपर पहले से विधायक बन्ना गुप्ता का नाम मोटे अक्षरों में पेंट किया हुआ है। मानगो के शंकोसाई रोड नं॰ 5 का ट्रांसफार्मर कल से ख़राब था। विधायक सरयू राय के समर्थकों एवं जनसुविधा प्रतिनिधियों की पहल पर मंगलवार की शाम ख़राब ट्रांसफार्मर को बदलकर लगाने के लिए नया ट्रांसफार्मर आया तो लोगों का ध्यान इस ओर गया कि ट्रांसफार्मर के ऊपर मोटे-मोटे अक्षरों में विधायक की जगह पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता का नाम पेंट किया हुआ था। इसका विरोध हुआ तो ट्रांसफार्मर लगाने वाले उस ट्रांसफार्मर को लेकर जाने लगे। लोगों ने कहा कि जब तक दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं आ जाता तब तक इस ट्रांसफार्मर को नहीं ले जाने देंगे। घटनास्थल पर विरोध करने वालों में नीरज सिंह, जीतेन्द्र साव, पिंटू सिंह, संतोष सिंह आदि प्रमुख थे।

यह भी पढ़े : सिल्ली इलू बाईपास लाइन की निविदा जारी, जेडआरयूसीसी सदस्य ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पूर्व सांसद के प्रति जताया आभार

वहां उपस्थित विधायक सरयू राय के समर्थकों ने इसकी सूचना उन्हें दी तो उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता से बात की और ऐतराज़ जताया कि आख़िर किस परिस्थिति में ट्रांसफार्मर पर पूर्व विधायक का नाम पेंट हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए। अगर ऐसा घृणित काम पूर्व विधायक के दबाव में किया गया है तो इसका खुलासा होना चाहिए। यदि खैरख्वाही या चापलूसी में किसी विद्युतकर्मी ने ऐसा किया है तो विभाग के लिए एवं विधानसभा क्षेत्र के लिए यह ख़तरनाक उदाहरण है।

बाद में विद्युत अधीक्षण अभियंता ने विधायक सरयू राय से संपर्क किया और कहा कि वे इसकी जांच कराएँगे और दोषी पर कारवाई करेंगे। राय ने कहा कि स्वेच्छा से या दबाव में ऐसा नियम विरुद्ध काम करना ग़ैरक़ानूनी है और जनप्रतिनिधि के छिछोरेपन का परिचायक है। इस पर रोक नहीं लगी और ऐसा करने वालों को दंडित नहीं किया गया तो भविष्य में विधायक लोग बिजली पोल पर अपना नाम लिखवाने लगेंगे। केवल बिजली विभाग नहीं बल्कि ज़िला प्रशासन के अधिकारी भी दबाव में ऐसे ग़ैरक़ानूनी काम होने दे रहे हैं। जमशेदपुर में जहां कहीं भी ऐसा ग़ैरक़ानूनी काम हुआ है, उसे दुरुस्त कराया जाएगा और प्रशासनिक अधिकारियों को आईना दिखाया जाएगा, उन्हें अपने कर्तव्य का बोध कराया जाएगा।

राय ने कहा कि ट्रांसफ़ार्मर पर अपना नाम लिखवाना छिछोरी हरकत है। उन्होंने विद्युत अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि वे इसकी जांच करें और वैसे सभी ट्रांसफार्मरों पर से पूर्व विधायक का नाम पोतवाए और इसके लिए ज़िम्मेदार विद्युतकर्मी को चिन्हित कर कारवाई करें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट