सोशल संवाद / जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को शनिवार को कई स्थानों पर सम्मानित किया गया. राय ने सम्मानित करने वालों के प्रति आभार प्रकट किया है.
यह भी पढ़े : फिर रुकी पश्चिम बंगाल से आलू की आवक,सरकार ले संज्ञान -अनिल मोदी
राय के बिष्टुपुर स्थित आवास/कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के साकची मंडल के मनोज सिंह, शत्रुघ्न गिरी, सुनील सिंह आदि ने भेंट कर जीत की शुभकामनाएं दी। भाजपा के ही अशोक सिंह, जयकुमार सिंह आदि ने राय से भेंट कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाईयां दीं। दोपहर में डिमना के हरि ओम नगर में आयोजित सम्मान समारोह में राय का शानदार स्वागत किया गया. राय का साउथ प्वाइंट स्कूल, मानगो में भी अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था.
दोपहर में ही राय ने बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती झारखंड इकाई की प्रस्तुति ‘आए अवध श्रीराम’ के विमोचन समारोह में हिस्सा लिया. इस स्मारिका के संपादक डॉ. अरुण सज्जन हैं जबकि सह संपादक के रुप में डॉ. संगीता नाथ और कवि राकेश कुमार ने योगदान दिया है.
लड्डू वितरणः राय की जीत की खुशी में उनके समर्थक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार की शाम बस स्टैंड, मानगो में लड्डू वितरण किया. उन्होंने बस स्टैंड के सभी काउंटर्स पर लड्डू वितरण किया.