December 14, 2024 12:16 pm

फिर रुकी पश्चिम बंगाल से आलू की आवक,सरकार ले संज्ञान -अनिल मोदी

फिर रुकी पश्चिम बंगाल से आलू की आवक

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पुनः झारखंड में आलू भेजने पर रोक लगाने से पूरे  जमशेदपुर में आलू की किल्लत हो गई है। और आलू के दाम आसमान छू रहे है।इसके पूर्व भी 2023 के जुलाई माह में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आलू की आवक पर रोक लगा दी गई थी। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बार बार हठधर्मिता दिखाते हुए इस तरह के निर्णय लेना असंसदीय एवं अनैतिक है। यह देश के संघीय ढांचे पर प्रहार है। इससे आम उपभोक्ता के साथ साथ व्यापारी भी परेशान है। इस समस्या से आम जनता एवं व्यापारियों को निजात दिलाने के लिए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र के माध्यम से त्राहिमाम संदेश भेजा है।

यह भी पढ़े : अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने किया अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन

उन्होंने पत्र में लिखा है की आम आदमी की थाली का व्यंजन आलू अब खास हो गया है।आम जनता त्राहिमाम कर रही है। जमशेदपुर में तकरीबन रोज 150 टन आलू बंगाल से आता है।जो की अब नही आ रहा है।इससे खुदरा बाजार में 20 रू में मिलने वाला आलू अब 35 से 40 रु में मिल रहा है।इससे न सिर्फ सैकड़ों व्यापारी प्रभावित हो रहें है अपितु आम आदमी भी परेशान हैं।पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय अव्यवहारिक एवं असंवेदनशील है।

उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया की झारखंड सरकार को इस गंभीर विषय पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल सरकार से वार्ता कर इसका समाधान निकालना चाइए।ताकि अंतरराज्यीय समरसता के साथ साथ आपसी संबंध भी कायम रहे एवं दोनों राज्यों के व्यवसायिक एवं नागरिक हितों का नुकसान न हो। उन्होंने कहा की आपसे विनम्र आग्रह है की स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अविलंब पश्चिम बंगाल सरकार से संपर्क स्थापित कर /वार्ता कर इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि जमशेदपुर की आम जनता की थाली का बजट ना बिगड़े एवं आलू व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित न हो।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट