सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत विकास संगम के तत्वावधान में बुधवार को कलबुरगी जिले के सेडम में एक शानदार समारोह में जमशेदपुर पस्चिमी के विधायक सरयू राय को सम्मानित किया गया। 28 जनवरी से 6 फरवरी तक चलने वाले 7वें भारतीय संस्कृति उत्सव में राय को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े : अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने वन स्टॉप सेंटर एवं चाईल्ड हेल्पलाइन का किया औचक निरीक्षण
इस अवसर पर सरयू राय ने कहा कि प्रकृति केंद्रित विकास का मुख्य उद्देश्य मानव और प्रकृति के बीच के संबंध को पुनःस्थापित करना, पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखना और सभी जीवों की समृद्धि को सुनिश्चित करना है। इस पुनीत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश के कोने-कोने में सजग व्यक्तियों और संगठनों का प्रयास उम्मीद बंधाने वाला है कि शीघ्र ही समस्या पैदा करने वाला मानव केन्द्रित विकास जहां प्रकृति को संसाधन माना जाता है, उसके स्थान पर प्रकृति केन्द्रित विकास जहां प्रकृति को इश्वर का दर्जा दिया जाता है, वहां का परचम लहराएगा और हमें प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन से निजात मिलेगी। आपको बता दें कि भारत विकास संगम के संस्थापक प्रख्यात विद्वान और उत्कृष्ट संगठनकर्ता के.एन. गोविंदाचार्य हैं।
