सोशल संवाद / जमशेदपुर : टीएसडीपीएल एम्प्लाइज यूनियन चुनाव में निर्वाचन संख्या 2 से सतीश मुखी ने बड़ी जीत हासिल कर सबको चौंका दिया। उन्होंने निवर्तमान डिप्टी प्रसिडेंट संजीव सिंह को भारी मतों से पराजित कर कमिटी मेंबर पद पर कब्जा जमाया। इस सीट से दो उम्मीदवार विजयी हुए, जिनमें सतीश मुखी को सर्वाधिक 33 मत मिले। वहीं चंद्र भूषण सिंह और संजीव सिंह को समान 17-17 मत प्राप्त हुए, जिसके बाद टॉस में चंद्र भूषण सिंह विजयी घोषित हुए।

यह भी पढे : सोनारी में ज्वेलरी लूटकांड के बाद आज बिष्टुपुर में 30 लाख नकदी लूटकांड पर चैम्बर आक्रोशित
पिछले चुनाव में मात्र 1 वोट से हार का सामना करने वाले सतीश मुखी ने इस बार जोरदार वापसी की है। उनकी जीत को दलित समाज के प्रतिनिधित्व की मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि उनके पिता हरि मुखी वरिष्ठ कांग्रेस नेता रह चुके हैं और जुगसलाई विधानसभा से दो बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। सतीश मुखी की यह जीत यूनियन राजनीति में उनके बढ़ते कद को दर्शाती है।








