---Advertisement---

एसबीआई पीओ प्रिलिम्स रिजल्ट 2025 जारी, ऑनलाइन ऐसे चेक करें

By Aditi Pandey

Published :

Follow
SBI PO Prelims Result 2025 Released

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/SBI PO Prelims Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। अब जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र इंजीनियरिंग एडमिशन में आधी सीटें खाली, एआई-डेटा साइंस की डिमांड टॉप पर

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।

एसबीआई की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए क्वालीफाई करेंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2025 में किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। मेंस परीक्षा के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया भी आयोजित होगी, जिसके आधार पर अंतिम चयन होगा।

अगर हम मेंस परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें दो पेपर होंगे। पहला ऑब्जेक्टिव पेपर होगा जिसकी अवधि तीन घंटे होगी। इसमें तर्कशक्ति और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से 40 प्रश्न, डेटा विश्लेषण व व्याख्या से 30 प्रश्न, सामान्य अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरूकता से 60 प्रश्न और अंग्रेजी भाषा से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं दूसरा पेपर डिस्क्रिप्टिव होगा, जिसमें अंग्रेजी भाषा में निबंध और पत्र लेखन शामिल होगा। इस पेपर को हल करने के लिए 30 मिनट का समय मिलेगा।

एसबीआई पीओ प्रिलिम्स का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही उम्मीदवारों को अब अपनी तैयारी और तेज करनी होगी। क्योंकि मेंस परीक्षा नजदीक है और उसके बाद इंटरव्यू की बारी आएगी। जो उम्मीदवार इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पार कर लेंगे, वही एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का सपना पूरा कर पाएंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---