सोशल संवाद / डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 40 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक जड़ कर इतिहास रच दिया. उन्होंने 55 गेंदों पर 141 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे. शतक जड़ने के बाद अभिषेक ने जेब से एक कागज का टुकड़ा निकाला और उसे ड्रेसिंग रूम की ओर दिखाया.उसमे लिखा हुआ था (𝙏𝙝𝙞𝙨 𝙤𝙣𝙚 𝙞𝙨 𝙛𝙤𝙧 𝙩𝙝𝙚 𝙊𝙧𝙖𝙣𝙜𝙚 𝘼𝙧𝙢𝙮) ‘ये ऑरेंज आर्मी के लिए है!
यह भी पढ़े : विराट कोहली ने IPL में रचा इतिहास, लगा दिए 1000 चौके और छक्के
अभिषेक का शतक आईपीएल इतिहास में SRH के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक भी बन गया . इससे पहले ट्रैविस हेड ने पिछले साल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 39 गेंदों में शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था. अभिषेक शर्मा ने जब अपना शतक पूरा किया तब उन्होंने एक ख़ास अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया. उन्होंने एक पर्ची निकाली और उसे सभी को दिखाया. इस पर्ची पर लिखा था. ये ऑरेंज आर्मी के लिए (This One is For Orange Army). यानी उन्होंने अपने इस शतक को अपने फैंस को डेडिकेट किया. आपको बता दे ऑरेंज आर्मी सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस को कहा जाता है.
अभिषेक ने मैच के बाद अपनी पर्ची को लेकर कहा, “ये मैंने खुद लिखा था, क्योंकि अक्सर मैं सुबह उठकर कुछ ना कुछ लिखता हूं. आज मेरे मन में ऐसे ही ये आया कि अगर मैं आज कुछ करता हूं तो ऑरेंज आर्मी को डेडिकेट करूंगा. आज मुझे लगा कि मेरा दिन है.”
यह आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है. पंजाब के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने अभिषेक (141 रन, 55 गेंद, 14 चौके, 10 छक्के) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और हेड (66 रन, 37 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 171 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की. पंजाब ने इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों से 82 रन की पारी से छह विकेट पर 245 रन बनाए. अय्यर ने निहाल वढेरा (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी भी की.