सोशल संवाद/डेस्क : खरसावां विधायक दशरथ गागराई के निर्देशानुसार विधायक प्रतिनिधि (शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग) अनूप सिंह देव ने खरसावां प्रखंड के दिक्साही गांव के स्थाई निवासी गंभीर रूप से पीड़ित मरीज मीना देवी को तत्कालीन ऑपरेशन के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर करवाया।
बता दें कि पिछले कई महीनो से गॉल ब्लैडर में स्टोन एवं पेट में सूजन से मीना देवी को काफी परेशान हो रही थी। आर्थिक परेशानी के चलते वह अपना इलाज नहीं करा पा रही थी। आज इनका तत्कालीन ऑपरेशन और निशुल्क बेहतर इलाज के लिए विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने जिला के सिविल सर्जन को इसकी जानकारी दिया।
तबीयत में सुधार ने होने की स्थिति में सरकारी 108 निशुल्क एंबुलेंस तत्कालीन विधायक प्रतिनिधि ने उपलब्ध उनके स्थानीय आवास में करवाया एवं मरीज को ऑपरेशन के लिए रांची रिम्स रेफर करवाया। इस नेक कार्य में पार्टी के सक्रिय नगर कमेटी के राजेश दलबेहरा उपस्थित रहे।