November 5, 2024 3:18 am

आम जनता के सेवक विजय होने के बाद बन जाते हैं मालिक : RJS संस्थापक

“आम जनता के सेवक विजय होने के बाद बन जाते हैं मालिक” : RJS संस्थापक
advertising

सोशल संवाद / डेस्क : बुधवार, 26 जून 2024‌ को शहर के बेहद दु:खद स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय जनता संघ के संस्थापक शंकर जोशी ने में आम जनता के “कथित सेवकों” पर साधा निशाना। उन्होंने कहा – “शहर में चुनाव है तो वादों का बाहर है। अब कहां है वे मंत्री जो चुनाव से पहले आम जनता से करते हैं हजार फर्जी वादें ! शहर के सभी सरकारी अस्पतालों के हालात दयनीय है। इलाज के लिए लंबी कतार है पर ना ही सुविधा और ना ही बेड उपलब्ध है‌ परंतु विधानसभा चुनाव को देखते हुए अस्पतालों के बाहरी ढांचे का मरम्मत करवा दिया गया है। चुनाव आते ही बदल जाते हैं शहर के नक्शे, रोज़गार की गारंटी, स्वास्थ्य की गारंटी यह मुद्दे सिर्फ चुनाव से पहले ही कैसे याद आ जाते हैं? और विजय होने के बाद मौन बैठ जाते हैं यह नेता‌, चुनाव जनता को बेवकूफ बनाकर अपनी जेब गर्म करने का एक खेल है।

यह भी पढ़े : भाजपा के विजय संकल्प सभा के लिए बनी 10 सदस्यीय प्रदेश स्तरीय समिति में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को मिली जिम्मेदारी

स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण आए दिन कई लोगों की जान जा रही है। आखिर जिम्मेदार कौन ?”

इस मामले पर आगे उन्होंने कहा – “बिना पैरवी के आम जनता का कोई रक्षक नहीं, चुनाव से पहले सेवक और चुनाव के बाद मलिक बन जाने वाले यह नेता अपने ऑफिस में एसी का हवा खा रहे हैं और यहां मरीज झुलसाती गर्मी में इलाज के लिए तड़प रहे हैं। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं को आम जनता का आवाज बनना पड़ता है। यह आरोप सिर्फ मेरा नहीं उन हजारों लोगों का भी है जो अपने प्रियजनों को स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण गवा रहे हैं।”

शहर की स्थिति अफसोसजनक है और नेता बयानबाजी के बाद अपने सारे वादे भूल चुके हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी