---Advertisement---

परमात्मा की कृपा से ही सेवा कार्य संपन्न होते है-काले

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : ठंड से बचाव के लिए हर हर महादेव सेवा संघ की और से जरूरतमंदों में लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है , मंगलवार को इसी कड़ी में बागुनहातु ए ब्लॉक, बागुनहातु बी ब्लॉक, बागुनहातु सी ब्लॉक, बागुनहातु डी ब्लॉक, नामता बस्ती, नीमभट्टा बस्ती, कालिंदी बस्ती, बाउरी बस्ती, तिलक नगर, बिहारी बस्ती एवं अन्य स्थानों के बुजुर्गो में कंबल वितरण किया गया इस कंबल वितरण प्रक्रिया के दौरान हर हर महादेव के जयघोष से बागुनहातु की गली गली गूंज उठी इस मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि संघ के द्वारा असल मायने में बड़े बुजुर्ग वृद्धजनों में अपनेपन का अहसास दिलाने के साथ उनका सम्मान करना और उन्हें उपहार स्वरूप छोटी खुशियां देने का छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि सेवा के दौरान बुज़ुर्गों द्वारा जो आशीर्वाद मिलता है वह बेशकीमती होता जिसकी कोई कीमत नहीं हो सकती ।

इसी कर्म में एस बी राणा, सुरेन्द्र मास्टरजी, मछेन्द्र निषाद, अनुभव, बबन, सोनू, सुभाष प्रमाणिक, अर्जुन राव, गणेश राव, मधु सुदन, बंदना नामता, मिनी सिंह, पुतुल सिंह, बिसाल महतो, गौरी, कांति, गौरव साहु, राजू बागती, लालटु डे, बनारसी साह, पंचा नंद, शशि कुमार, पार्वती साहू, गामा, अमन, चंदन मिश्रा एवं हर हर महादेव परिवार से अखिलेश पांडे, जूगुन पांडे, विक्रम ठाकुर, बिभाष मजुमदार, मनीष सिंह, अमित पाठक, शेखर मुखी, पिंटू भिरभरिया सहित अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट