सोशल संवाद/जमशेदपुर : सुन्दरनगर के तुरामडीह में चिकनपॉक्स के सात मरीज मिले हैं. जिला सर्विलांस विभाग ने चार लोगों के सैम्पल लिया है. गुरुवार को मरीजों के सैम्पल को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा. महामारी रोग विशेषज्ञ डा. असद ने सभी मरीजों को घर पर ही आइसोलेशन रहने की सलाह दी है. मरीजों को दवा दे दी.
सुन्दरनगर के तुरामडीह में चिकिनपॉक्स फैल गया है. बुधवार को गांव के मुखिया कान्हू मुर्मू ने सिविल सर्जन को फोन कर जानकारी दी.
एक साथ सात चिकिन पॉक्स के मरीजों के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़म्प मच गया. बुधवार को महामाराी रोग विशेषज्ञ डा. असद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम तुरामडीह पहुंचे. सभी मरीजों को घर में ही आइसोलेट कर दवा दी है. मरीजों के शरीर पर फोड़े हैं और उन्हें बुखार आ रहा है. डा. असद ने दूसरे लोगों को बीमारी नहीं फैले इसलिए घर पर आइसोलेशन कर दवा दी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी पर चिकनपॉक्स की संभावना दिखे तो झाडफ़ूक नहीं करायें बल्कि अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों से जांच कराये. उन्होंने पीडि़त सात लोगों में से चार का सैम्पल लिया है जिन्हें जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पाल के लैब में भेजा जाएगा.