समाचार

Share Market ने रचा इतिहास… सेंसेक्स पहली बार 70000 के पार

सोशल संवाद/डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में बीते हफ्ते से जो तेजी का दौर शुरू हुआ, वो लगातार जारी है. बाजार के दोनों इंडेक्स लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) इतिहास रचते हुए नए मुकाम पर पहुंच गया. जी हां, सेंसेक्स 70 हजारी हो गया है. मार्केट में कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में 70,048.90 का ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया. बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी-50 (Nifty-50) की, तो ये भी शुरुआती कारोबार में ही नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 

70 हजारी हो गया बीएसई का Sensex
सबसे पहले बात करते हैं बीएसई के सेंसेक्स (BSE Sensex) की, तो सोमवार को इसने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 85.93 अंक या 0.12 फीसदी चढ़कर 69,911.53 के स्तर पर ओपन हुआ. बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70000 का स्तर पार कर लिया और 70,048.90 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया. इससे पिछले कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को सेंसेक्स इंडेक्स 69,825.60 के स्तर पर क्लोज हुआ था. 

70 हजारी हो गया बीएसई का Sensex
सबसे पहले बात करते हैं बीएसई के सेंसेक्स (BSE Sensex) की, तो सोमवार को इसने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 85.93 अंक या 0.12 फीसदी चढ़कर 69,911.53 के स्तर पर ओपन हुआ. बाजार में कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70000 का स्तर पार कर लिया और 70,048.90 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया. इससे पिछले कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को सेंसेक्स इंडेक्स 69,825.60 के स्तर पर क्लोज हुआ था. 

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी लगातार नए हाई लेवल पर पहुंचता जा रहा है. सोमवार को Nifty-50 भी हरे रंग पर ओपन हुआ. निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 10.70 अंक की उछाल मारते हुए 20,980.10 के लेवल पर की और फिर आगे बढ़ने लगा. सुबह 10 बजे तक ये करीब 40 अंक की तेजी लेते हुए 21,019.80 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है. 

admin
Published by
admin

Recent Posts

  • समाचार

सरकार के ऐतिहासिक निर्णय से जनता को होगा लाभ – डा. अजय

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा.अजय कुमार ने…

18 hours ago
  • समाचार

अब अंधा नहीं रहा कानून! न्याय की देवी की आंखों से हट गई है पट्टी; बदल गई है न्याय की देवी की प्रतिमा

सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय संविधान लागू होने के 75वें वर्षों के बाद न्याय…

20 hours ago
  • राजनीति

केजरीवाल के मॉडल में लोग 9 रुपये से 18 रुपये प्रति यूनिट की महंगी बिजली खरीदने को मजबूर हैं – बांसुरी स्वराज

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा की…

21 hours ago