September 15, 2024 3:36 am

Shikhar Dhawan ने की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, भावुक विडिओ पोस्ट कर दी जानकारी

शिखर धवन

सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर कहे जाने बल्लेबाज वाले शिखर धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 38 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैसले की जानकारी दी। धवन ने अपने गुरुओं, टीम के साथियों, चाहने वालों, दिल्ली और भारत के क्रिकेट बोर्ड को शुक्रिया कहते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया। धवन ने आखिरी बार 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इंटरनेशनल मैच खेला था।

यह भी पढ़े : ये हैं भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे क्रिकेटर्स , engineering की भी है degree

धवन ने वीडियो में ऐलान करते हुए कहा, ‘मेरा सिर्फ एक ही सपना था और वो था भारत के लिए खेलना और मैंने वो हासिल भी कर लिया। मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे सफर में योगदान दिया।  मैं अपनी टीम का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसके साथ मैंने इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है।  मुझे परिवार मिला, नाम मिला उसमें आप सबका प्यार था। वो कहते हैं ना कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी होता है और मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 T20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 6793 रन दर्ज हैं, जिसमें उनका औसत 44.11 रहा है। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2315 रन बनाए और उनका औसत 40.61 रहा। वह उन आठ बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 40 से अधिक की औसत से 5000 से अधिक वनडे रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 90 से अधिक है।

शिखर धवन ने 2013 में भारत के सफल ICC चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का नेतृत्व किया था। उन्होंने इंग्लैंड में ट्रॉफी जीतने के लिए पांच पारियों में 363 रन बनाकर टूर्नामेंट में रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया था। वह 2014 के एशिया कप, 2015 के क्रिकेट विश्व कप, 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी और 2018 के एशिया कप में भी भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने IPL में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए भी खेला है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी