September 11, 2024 2:56 pm
Search
Close this search box.

ये हैं भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे क्रिकेटर्स , engineering की भी है degree

ये हैं भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे क्रिकेटर्स

सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने दुनिया भर में अपनी धाक जमाई है। एक से बढ़कर एक क्रिकेटर्स  ने टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। कई क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने के अलावा पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं। कई लोग ये सोचते हैं कि जो पढ़ाई में अच्छे नहीं होते वही खेल कूद में अपना करियर बना सकते हैं पर इन दिग्गजों ने इस बात को झुटला दिया है। चलिए जानते हैं उन क्रिकेटर्स  के बारे में।

यह भी पढ़े : कौन है सरबजोत सिंह जिन्होंने मनु भाकर के साथ मिलकर जीता Bronze

सौरव गांगुली

सौरव गांगुली​- सौरव गांगुली को महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानो में से एक माना जाता है। दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स में डिग्री ली है। साथ ही उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता से लीडरशिप और मैनेजमेंट में भी कोर्स किया है।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़- भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ अपनी उत्कृष्ट बल्लेबाजी तकनीक के लिए जाने जाते हैं । राहुल द्रविड़ का निकनेम जैमी है। दरअसल, उनके पिता एक जैम की कंपनी में काम करते थे और उनके पास हमेशा जैम हुआ करता था।  उन्होंने बेंगलुरु के सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से MBA किया है।

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले से तो हर कोई वाकिफ है। उनकी फिरकी गेंदें बड़े-बड़े बैट्समैन के पसीने छुड़ा देती थीं। वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी हैं।  उन्होंने बेंगलुरु के राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई किया था।

आर. अश्विन

आर. अश्विन​- स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने आईटी में बीटेक किया है। आर अश्विन ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, चेन्नई से हासिल की है। आपको बता दें कि अश्विन कुंबले के बाद भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर हैं।

रवि शास्त्री

​रवि शास्त्री​- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री के नाम भी क्रिकेट के कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। अगर शास्त्री की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई के एचआर कॉलेज से कॉमर्स में डिग्री ली है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी