सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप क्षेत्र के विष्णु मंदिर मे श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया।श्रीमद्भागवत कथा बीते 23 आरंभ हुई जो 29 को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा।

एक सप्ताह से चलनै वाले श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण सैकड़ा श्रद्धालु कर रहे है।प्रत्येक दिन भोग लगाकर भंडारे की व्यवस्था की जा रही है।जिसका आयोजन अलग अलग भक्तों द्वारा किया जाता है।विष्णु मंदिर मे श्रीमद्भागवत कथा 50वो वर्षो से होते आ रही है।