November 9, 2024 12:17 pm
advertisement

शुभमन गिल को अस्पताल से म‍िली छुट्टी जानिए कब करेंगे भारतीय टीम में वापसी

advertising

सोश्ल संवाद/ डेस्क : भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के चेन्नई से अफगानिस्तान वाले मैच के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले शुभमन गिल का प्लेटलेट काउंट कम हो गया था. इस वजह से उन्हें रविवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अब ख़बर आ रही है कि शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. भारत के यह युवा बल्लेबाज, अब होटल में वापस आ गया है, जहां बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी सेहत पर कड़ी नज़र बनाए हुए है

शुभमन गिल वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेल पाए थे, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. उस मैच में गिल की जगह ईशान किशन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह शून्य पर आउट हो गए थे, जिसके बाद टीम इंडिया मुश्किलों में फंस गई थी. अब भारत का दूसरा वर्ल्ड कप मैच अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, और उस मैच में भी शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे.

बीसीसीआई ने सोमवार, 9 अक्टूबर को दिए गए अपने बयान में इस बात की पुष्टि की थी कि, “टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन दिल 9 अक्टूबर, 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे. वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे.” बीसीसीआई ने कहा था कि, “वह चेन्नई में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.”

आपको बता दें कि शुभमन गिल पिछले करीब एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में एक के बाद एक कई शतक और अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में गिल से पूरे देश को काफी उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एक अति महत्वपूर्ण मैच में शुभमन गिल खेल पाते हैं या नहीं. हालांकि, आपको बता दें कि डेंगू बुखार से ठीक होने और फिर फिट होने में कम से कम दो हफ्ते का वक्त लग जाता है, ऐसे में शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल लग रहा है. यहां तक कि उन्हें आने वाले 4-5 मैच भी छोड़ने पड़ सकते हैं.

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण Ice Bath लेने के फायदे कितने मिनट तक उबालनी चाहिए चाय पन्ना पहनने के लाभ