सोशल संवाद/जमशेदपुर: Sidgora थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित टाटा स्टील के खाली पड़े क्वार्टर में मंगलवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने रवि महानंद उर्फ गोपला को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जिसके पैर में गोली लगी है. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘अर्पण’ ने स्वर्णरेखा नदी तट पर श्रद्धालुओं के लिये लगाया सेवा शिविर
पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, गोली, खोखा, शराब की बोतल, डिस्पोजल ग्लास, मिक्सचर और बिछा प्लास्टिक बरामद किया. घटनास्थल से एक अन्य आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने 28 अक्तूबर की रात सीतारामडेरा स्लैग रोड से उसी गिरोह के आकाश सिंह उर्फ लालू को गिरफ्तार किया.
जांच में दोनों ने 10 अक्टूबर को व्यवसायी हरेराम सिंह के घर पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल होने की बात कबूल की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों पूर्व में हरेराम सिंह के बेटे हरीश सिंह के व्यवसाय से जुड़े थे और शराब दुकान ठेका न मिलने से नाराज होकर उन्होंने कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के गिरोह से संपर्क किया.
गैंगस्टर प्रिंस खान के माध्यम से हरेराम सिंह से मांगी रंगदारी
सुजीत सिन्हा ने दुबई में रह रहे गैंगस्टर प्रिंस खान के माध्यम से हरेराम सिंह से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर 10 अक्टूबर को फायरिंग की घटना अंजाम दी गई. हथियार रांची में रिया सिन्हा और बबलू खान से मिले थे. पुलिस पहले ही 23 अक्टूबर को दशरथ शुक्ला को तीन पिस्तौल व गोलियों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है. सिटी एसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ और कार्रवाई से अपराधियों का मनोबल टूटा है और गिरोह के कई राज अब खुलने की उम्मीद है.








