---Advertisement---

प्रभु के गुण गाओ, ईमानदारी से मेहनत करो और बांट कर खाओ ,यही गुरु नानक देव का मूल संदेश है : अमरप्रीत सिंह काले

By Riya Kumari

Published :

Follow
Sing the praises of God, work honestly and share your food

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर जमशेदपुर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले हर वर्ष की भांति इस पवित्र यात्रा में शामिल हुए और श्रद्धा, भक्ति एवं समर्पण भाव के साथ गुरु नानक देव के उपदेशों का स्मरण किया।

यह भी पढे : बड़बिल-बोलानी स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन

इस मौके पर काले ने कहा कि “ईश्वर के गुण गाओ, ईमानदारी से कर्म करो और बांट कर खाओ , यही गुरु नानक देव जी का अमूल्य संदेश है।” उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव का जीवन मानवता, समानता, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। जात–पात और ऊँच–नीच के भेद को समाप्त कर, सभी का सम्मान करना ही गुरु महाराज जी के संदेश का मूल तत्व है।

काले ने आगे कहा कि गुरु परंपरा हमें ‘नाम जपो, किरत करो और वंड छको’ अर्थात ईश्वर का नाम जपना, ईमानदारी से मेहनत करना और जो कमाया है उसे दूसरों के साथ बाँटना -का जीवन दर्शन सिखाती है। यही विचारधारा समाज में सकारात्मक परिवर्तन की आधारशिला है।

नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं ने “सतनाम वाहेगुरु” और “जो बोले सो निहाल” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गुरुवाणी की मधुर ध्वनि और सुसज्जित झाँकियों के साथ श्रद्धालु नगर भ्रमण करते हुए गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का प्रसार करते रहे।

इस आयोजन में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, सभी गुरुद्वारा कमेटियाँ, स्त्री सत्संग सभा, सेंट्रल सिख नौजवान सभा,  विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं, संगठनों एवं प्रशासनिक तंत्र का सराहनीय सहयोग रहा। सभी के सामूहिक प्रयास से यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित और भव्य रूप में संपन्न हुआ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---