---Advertisement---

गायक अजीत अमन और अंकिता की जोड़ी नागपुरी और भोजपुरी वीडियो में मचायेगा धूम

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /जमशेदपुर : भारत के महान उद्योगपति रतन टाटा, चंद्रयान- 3, शहीद विपिन रावत, एमएस धोनी, पत्रकार, डॉक्टर समेत कई सामाजिक विषयों पर गीत गाकर संगीत की दुनिया में पहचान बना चुके गायक अजीत अमन 4 महीने बाद एक फिर से गायकी और अभिनय में सक्रिय हो गए हैl इस बार गायक अजीत अमन एक नये अंदाज में दिखाई देने वाले है l अजीत अमन सामाजिक और बायोपिक वीडियो करने के बाद अब वो रोमांटिक वीडियो में एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे l

अभी वो लगभग आधे दर्जन से ज्यादा रोमांटिक सौंग वीडियो में गाने के साथ एक्टिंग करते दिखाई देंगे lहाल ही में उन्होंने एक नागपुरी वीडियो एलबम ‘ मोर दिल’ और भोजपुरी वीडियो एलबम शूट पूरा किया हैl वीडियो में वो शहर की उभरती ही मॉडल व एक्ट्रेस तानी (अंकिता) तिवारी और तान्या ( प्रिया) तिवारी के साथ नजर आयेंगेl तानी तिवारी इससे पहले कई शॉर्ट मूवीज और वीडियो में काम कर चुकी हैl

बातचीत में गायक अजीत अमन ने बताया कि उनका एक और भोजपुरी वीडियो एलबम ‘ तु ही हमार दिलवा के जान बाडू हो’ जल्द ही रिलीज होने वाला हैl उन्होंने बताया कि वो नागपुरी वीडियो की शूटिंग सोनारी के मैरीन ड्राइव, जुबली पार्क, डिमना जैसे खूबसूरत लोकेशन में शूट हुआ हैl उन्होंने बताया कि वो झारखंड के नागपुरी संगीत को आगे ले जाना चाहते है, ताकि नागपुरी भाषा का पुरा देश में नाम बढे l उन्होंने कहा कि नागपुरी के कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैl वीडियो में उदय मूवीज, गायक भीम कुमार भूमिज, शिक्षक आलोक राज सिंह, कोरियोग्राफर राज, गायक हरिदर्शन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान हैl

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment