---Advertisement---

सिंहभूम चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मुलाकात कर कोल्हान में रक्षा क्षेत्र से जुड़े उत्पादों के निर्माण की संभावना तलाशी।

By Riya Kumari

Published :

Follow
Singhbhum Chamber delegation met Minister of State for Defence Sanjay Seth in Delhi

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में मानद महासचिव मानव केडिया,  उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेख अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा एवं अंशुल रिंगसिया ने  दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ से रक्षा मंत्रालाय स्थित उनकेे कार्यालय में मुलाकात की। 

यह भी पढ़े : “हम कर्ज़ चुकाएँगे कैसे, मोदी ? आपने ये क्या किया, देश को कर्ज़ में डुबो दिया!”

इस दौरान चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान के औद्योगिक विकास को लेकर जमशेदपुर या इसके आसपास रक्षा क्षेत्र से जुड़े उपक्रम बनाने का कोई प्रतिष्ठान स्थापित करने का आग्रह किया।  जिससे यहां के उद्योगों को विकसित करने हेतु नये अवसर उपलब्ध हो सकें। 

इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि केन्द्र सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी उत्पादों का निर्माण अपने देश में ही करने की योजना पर चल रही है।  अगर इस इस योजना के अंतर्गत रक्षा क्षेत्र से जुड़े उत्पादों का निर्माण जमशेदपुर में होता है तो यह उनके लिये प्रशंसा का विषय होगा।  रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी देते हुये कहा कि वायुसेना के द्वारा आगामी 19-20 अप्रेल को रांची में एयर-शो का आयोजन किया जायेगा।  साथ ही इसी वर्ष सितंबर या अक्टूबर महीने में झारखण्ड में डिफेंस एक्सपो का भी आयोजन किया जायेगा जो झारखण्ड राज्य में पहली बार आयोजित होगा।  इस एक्सपो के आयोजन का मुख्य उद्देश्य  यहां के उद्यमियों को इस क्षेत्र से संबंधित नये अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराना भी है। 

इसके पश्चात् चैम्बर प्रतिनिधिमंडल का अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में संजीव कुमार, सचिव, डिफेंस उत्पाद से रक्षा मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक भी आयोजित हुई।  इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सचिव डिफेंस उत्पाद से कोल्हान के उद्यमों को इस क्षेत्र से जुड़े  नये-नये उत्पादों की जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें इसके निर्माण क्षेत्र से जुड़ने हेतु एक नये अवसर उपलब्ध कराने की मांग भी रखी।  इसपर सचिव संजीव कुमार ने कहा कि रक्षा मंत्रालय का प्रोडक्शन विभाग इसके लिये समय-समय पर चैम्बर के साथ वेबिनार/मीटिंग का आयोजन करेगा।  जिसमें उद्यमियों को यह जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी कि वे इस क्षेत्र में और क्या आगे कर सकते हैं और उनके लिये क्या रास्ते खुले हैं।  सचिव संजीव कुमार ने इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रक्षा क्षेत्र से जुड़े लगभग 38 हजार उत्पादों की सूची रखी।  चैम्बर ने उत्पादों की सूची में कोल्हान के उद्यमियों हेतु नयी संभावना तलाशी। 

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने सचिव संजीव कुमार को कहा कि अगर रक्षा मंत्रालय इस ओर कदम बढ़ाता है तो चैम्बर इसमें प्रमुखता से अपनी सहभागिता निभायेगा और इसके लिये एक स्वच्छ औद्योगिक वातावरण उपलब्ध करायेगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---