---Advertisement---

सिंहभूम चैंबर का दीपावली ट्रेड फेयर संपन्न, महिला उद्यमिता और स्वदेशी को मिला बढ़ावा

By Riya Kumari

Published :

Follow
Singhbhum Chamber's Diwali Trade Fair concludes

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में महिला उद्यमिता प्रोत्साहन एवं वोकल फॉर लोकल अभियान को समर्पित दीपावली ट्रेड फेयर सफलता के साथ संपन्न हो गया। मेले के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों ने मेले का भ्रमण किया और उत्साहपूर्वक खरीदारी की।

यह भी पढे : जमशेदपुर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन, आदित्य साहू ने दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश

आज मेले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा जी की धर्मपत्नी मीरा मुंडा, प्रदेश के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता जी की धर्मपत्नी सुधा गुप्ता, तथा शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश अग्रवाल एवं कुमुद अग्रवाल ने मेले का परिभ्रमण किया और स्टॉल धारकों का उत्साहवर्धन किया।

मेले के समापन अवसर पर सभी स्टॉल धारकों को चैंबर की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अतिथियों ने अपने संबोधन में महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने के इस प्रयास की सराहना की एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में और अधिक सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर चेंबर के अध्यक्ष मानव केडिया ने कहा कि चैंबर लगातार महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है ।चेंबर कोल्हान के व्यवसायिक एवं औद्योगिक परिक्षेत्र के लिए लगातार सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए प्रयास रात हैं।

चेंबर के उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी ने कहा कि इस मेले के माध्यम से  चेंबर का प्रयास महिलाओं को मंच प्रदान करने का होता है।इस मेले के माध्यम से शहर की कई महिलाएं न सिर्फ अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं बल्कि सफलतापूर्वक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्पादों का विक्रय कर व्यावसायिक क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है ऐसी सभी महिलाओं को चेंबर अभिवादन करता है एवं उनके सुखद भविष्य की कामना करता है। चेंबर के सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भारत मकानी ने बताया कि इस वर्ष भी मेले को अच्छा रिस्पांस मिला है और जिन महिलाओं ने अपने उत्पादों को मेले में प्रदर्शित किया था उनको नगर वासियों ने सराहने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी चैंबर इस तरह के सकारात्मक आयोजन करता रहेगा।

मेले के आयोजन में कोऑर्डिनेटर सुमन नागलिया एवं दीपक चेतानी का सकारात्मक एवं सक्रिय योगदान मिला । मेले की आयोजन में चेंबर अध्यक्ष मानव केडिया, महासचिव पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी,हर्ष बकरेवाल,सचिव भारत मकानी, विनोद शर्मा, अंशुल रिंगसिया ,सुरेश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष् अनिल रिंगसिया के साथ-साथ सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर चैंबर के पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और व्यापक रूप देने का संकल्प लिया।मेले के अंत में चेंबर के सभी पदाधिकारी ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया और लोगों से आह्वान किया कि अपने विचार और व्यवहार में स्वदेशी लाएं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---