Don't Click This Category

सिंहभूम चैम्बर का प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ, उदघाटन में शामिल हुए डीडीसी मनीष कुमार एवं एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग

सोशल संवाद / डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चौथे चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे मुख्य अतिथि डीडीसी पूर्वी सिंहभूम मनीष कुमार, आईएएस, एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग आईपीएस के द्वारा बैलून उड़ाकर किया गया। उन्होंने कहा कि चैम्बर के द्वारा खेल के प्रति जो उत्साह और लगाव है वो इनके सदस्यों/खिलाड़ियों के द्वारा इतनी ठंड के मौसम में भी क्रिकेट खेलने से दिखाई दे रहा है.उन्होंने कहा किसी भी व्यवसायिक संस्था के द्वारा खेल के प्रति रूझान होना अच्छी बात है इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अतिथियों और उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि चैम्बर एक व्यवसायिक संस्था है लेकिन अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति अपनी सजगता को आगे बढ़ाते हुये व्यापार से हटकर भी अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है|

इसी का उदाहरण है यह चौथा चैम्बर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट। उपाध्यक्ष, जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अतिथि से करवाया. इस दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुये उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही उपस्थित अतिथियों ने क्रिकेट भी खेला। सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि बुधवार को भी तीन मैच खेले जाएंगे एवं गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल होगा। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये मैच देखने अवश्य आयें। सिंहभूम चैम्बर ने सभी टीम के प्रायोजकों का आभार जताया जिसमे क्रमशःत्रिवेणी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, मियुकी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, समुद्र बिलास, मंदारमणि मोहित फोटोग्राफी एवं मेडिसिन पॉइंट, डगआउट बंजारा और तमाशा शामिल है।

आयोजित हुए क्रिकेट मैच के परिणाम

प्रथम मैच पीआरडब्लू 11 एवं पीएसटी 11  के बीच खेला गया जिसमे पीआरडब्लू 11 ने 107 रन की चुनौती पीएसटी को दिया, जिसमे पीएसटी 11 ने बाजी मारी। दूसरा मैच ट्रेड एंड कॉमर्स 11 एवं इंडस्ट्री 11 के बीच हुआ जिसमे ट्रेड एंड कॉमर्स ने 90 रन की चुनौती टीम इंडस्ट्री को दिया जिसे टीम इंडस्ट्री ने मैच जो अपने नाम किया। तीसरा मैच पीआरडब्लू 11  एवं एग्जीक्यूटिव 11 के बीच हुआ जिसमें पीआरडब्लू 11 ने 126 रन की चुनौती एग्जीक्यूटिव को दी, जिसे पीआरडब्लू ने अपने नाम किया।

उद्घाटन समारोह में सिंहभूम चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी,  उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष उद्योग पुनीत कांटिया , सचिव व्यापार एवं वाणिज्य भरत मकानी, सचिव, वित्त एवं कराधान अंशुल रिंगसिया, सचिव उद्योग विनोद शर्मा,सचिव, जनसंपर्क एवं कल्याण लिप्पू शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, समेत अनंत मोहनका, सुगम सरायवाला, गौरव अग्रवाल, उमेश ख़िरवाल, मनोज गोयल, आंनद चौधरी,शुभम सेन, आनंद चौधरी, विमल बाकरेवाल, सन्नी संघी, दीपक चेतानी, सीए महेश अग्रवाल, ओमप्रकाश मूनका, शिव सोंथालिया सहित चैम्बर के सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

admin
Published by
admin

Recent Posts

  • समाचार

सरकार के ऐतिहासिक निर्णय से जनता को होगा लाभ – डा. अजय

सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा.अजय कुमार ने…

18 hours ago
  • समाचार

अब अंधा नहीं रहा कानून! न्याय की देवी की आंखों से हट गई है पट्टी; बदल गई है न्याय की देवी की प्रतिमा

सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय संविधान लागू होने के 75वें वर्षों के बाद न्याय…

20 hours ago
  • राजनीति

केजरीवाल के मॉडल में लोग 9 रुपये से 18 रुपये प्रति यूनिट की महंगी बिजली खरीदने को मजबूर हैं – बांसुरी स्वराज

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा की…

21 hours ago