March 22, 2025 8:19 am

सिंहभूम चैम्बर के दो दिवसीय दीवाली टेªड फेयर का हुआ समापन

सोशल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में  दो दिवसीय ‘‘दीपावली टेªड फेयर’’ का आशा के अनुरूप सफल आयोजन के साथ समापन मंगलवार, 7 नवंबर को हुआ।  चैम्बर के द्वारा वोकल फॉर लोकल, महिला उद्यमिता एवं सशक्तिकरण, स्थानीय हस्तकारीगरों, छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किये गये दीपावली टेªड फेयर के आयोजन को टेªड फेयर में आये लोगों ने बहुत सराहा।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दिया।

अध्यक्ष एवं महासचिव ने कहा कि आज ऑनलाईन मार्केटिंग जिस तरह से स्थानीय परंपरागत व्यवसाय को निरंतर नीचे की ओर धकेल रहा है, और ग्राहकों की मानसिकता ऑनलाईन मार्केटिंग की ओर बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में इस तरह का आयोजन इस स्थानीय परंपरागत व्यवसाय को नया बाजार उपलब्ध कराकर उन्हें आगे बढ़ाने का अच्छा माध्यम बना है।

दीपावली टेªड फेयर के आयोजन के संदर्भ में उपाध्यक्ष व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी ने बताया कि चैम्बर के द्वारा आयोजित टेªड फेयर को चैम्बर सदस्यों के अलावा शहरवासियों का भी अच्छा रिस्पांस मिला है।  इसे देखते हुये इसे आनेवाले वर्षों में और भी बड़े रूप में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार टेªड फेयर में घर के सजावट के साजो सामान,, डेकोरेटिव मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, सुन्दर चादर, शॉल, कंबल, होम फर्नीशिंग, हस्त निर्मित पापड़-आचार, साड़ी, सलवार सूट, डिजाईनर बैग-थैला, कुर्ती, मिठाई, नमकीन, ब्रांडेड मधुबन अगरबत्ती, हल्दीराम भुजिया, ड्राई फु्रट्स, चॉकलेट्स, अवंतिका मोटर्स इलेक्ट्रीक स्कूटर के साथ हातिल फर्नीचर, नारायण रेकी सेवा संस्थान, राधिका ज्वेलर्स, बेकिंग बॉन्ड, त्रिनेत्रम आई. हॉस्पिटल, दीपा बुटिक, तिशा कलेक्शन, नानक इलेक्ट्रॉनिक्स, नटवरलाल गनेरीवाल, विनायक गृह उद्योग, साईं बाबा कलेक्शन, ब्लूम स्टूडियो, मोनो, मोहन करन, निमा मोदी, पूजा केडिया, पूजा गर्ग, पूजा कांवटिया, श्रद्धा अग्रवाल, अर्पिता रॉय, रंजीता मोहन, आरती खंडेलवाल, एफटीएस, सुशमा देवी, अक्षय अग्रवाल, बिनोद कुम्हार, इत्यादि के उत्पाद एवं स्टॉल लगाये गये थे। उपाध्यक्ष अनिल मोदी इसके सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं धन्यवाद दिया।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने