December 29, 2024 8:30 am

छःवर्षीया स्नेहा को रेटिनोब्लास्टोमा कैंसर दिल्ली के एम्स ही इलाज संभव, स्नेहा को लेकर मेहर बाई कैंसर हॉस्पिटल पहुंचे विकास सिंह

सोशल संवाद / जमशेदपुर : मानगो कुमरूम बस्ती में रहने वाले इडली विक्रेता राहुल की छःवर्षीय बेटी स्नेहा को रेटीनो बाल्सटोमा (आंख के पर्दे में कैंसर ) हो गया है जिसका इलाज सिर्फ और सिर्फ दिल्ली के एम्स में अस्पताल में ही संभव है यह बातें मेहर बाई कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचे स्नेहा के पिताजी राहुल साधुर और विकास सिंह को बताया ।

अस्पताल प्रबंधक अमिताभ चटर्जी से मुलाकात कर विकास सिंह ने स्नेहा को मदद करने की गुहार लगाई अमिताभ चटर्जी ने कहा कि उनके अस्पताल में स्नेहा का इलाज बिना पैसे का वें करवा देंगे लेकिन स्नेहा को जो बीमारी है उसका इलाज दिल्ली के एम्स एवं कोलकाता के टाटा मेमोरियल सेंटर में ही संभव है कोलकाता का टाटा मेमोरियल सेंटर बहुत अधिक खर्चे वाला अस्पताल है इसलिए स्नेहा का इलाज दिल्ली के एम्स में समय रहते दाखिला मिल जाने पर संभव हो सकता है अन्यथा स्नेहा के आंख के पर्दे का कैंसर चौथे चरण में है उसे बचाया जाना बहुत मुश्किल है ।

विकास सिंह ने स्नेहा के पिताजी राहुल को दिल्ली एम्स जाने की व्यवस्था करते हुए दिल्ली जाने को कहा विकास सिंह ने कहा की स्नेहा झारखंड की बेटी है उसे पूरे झारखंड वासियों की मदद की आवश्यकता है विकास सिंह ने पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य सचिव के साथ-साथ मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से देने की बात करते हुए मदद की गुहार लगाया है । छः वर्षीय स्नेहा का एक आंख छः महीने पहले रांची के कश्यप अस्पताल में निकलवाया गया था जब उसे जांच करने हायर सेंटर भेजा गया तो पता चला कि आंख के परदे को कैंसर ने जकड़ लिया है जो धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया है जबड़े के पास एक बड़ा गिल्टी हो गया है चेहरे में हुए बड़े गिल्टी का ऑपरेशन अगर जल्द नहीं कराया गया तो स्नेहा दुनिया छोड़कर चली जाएगी। यें सभी बातें स्नेहा को भी अच्छी तरह मालूम है इसलिए स्नेहा प्रतिदिन अपने कॉपी में डॉक्टर के द्वारा बताए गए दिन को लिखते रहती है और अपने घर में बोलती है कि और वह कुछ ही दिन की मेहमान है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका