---Advertisement---

तो ऐसे बिताती हैं सोहा आली खान अपना रविवार , होती है पार्टी

By Nidhi Mishra

Published :

Follow
तो ऐसे बिताती हैं सोहा आली खान अपना रविवार , होती है पार्टी

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : सोहा अली खान अपना रविवार कैसे मनाना पसंद करती हैं। इसकी एक झलक उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। सोहा ने कुछ तस्वीरों को शेयर किया और बताया की वह अपना रविवार कैसे मनाती हैं। सोहा ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं, जो वीकेंड की मस्ती की झलक दिखाती हैं। लगता है कि करीना ने अपने घर पर यह पार्टी रखी थी। उनकी ननद सोहा और जीजा कुणाल भी वहां थे। नेहा धूपिया और अंगद बेदी, जो इनके अच्छे दोस्त हैं, भी शामिल हुए।

ये भी पढ़े :सैफ अली खान केस में गिरफ्तार होंगी मलाइका अरोड़ा

 पहली तस्वीर में सारे दोस्त डाइनिंग टेबल के पास बैठे हुए पोज दे रहे हैं। करीना नारंगी टॉप और सफेद पैंट में बहुत सुंदर लग रही थीं। नेहा उनके पास डेनिम ड्रेस में थीं। सोहा ने सफेद टॉप और काली पैंट पहनी थी, वहीं कुणाल सफेद टी-शर्ट और लाल टोपी में थे। अंगद ने सफेद शर्ट और जींस पहनी थी। दूसरी तस्वीर में नेहा ने ग्रुप की सेल्फी ली थी। 

सोहा ने बेटी के साथ चेस भी खेला। इन शानदार तस्वीरों के साथ सोहा ने कैप्शन में लिखा, “संडे रीसेट” और एक दिल का इमोजी भी बनाई। फैंस ने सोहा की पोस्ट पर जमकर कमेंट किए। एक फैन ने लिखा, “वाह, इतने सारे पसंदीदा सितारे” एक और फैन ने लिखा कहा, “तौलिया वाली तस्वीर में कुणाल ‘छोरी 2’ का प्रचार करते दिख रहे हैं।” एक और फैन ने लिखा कहा, “बहुत सुंदर तस्वीरें।”

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट