January 3, 2025 8:13 am

समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले की माता का निधन

सोशल संवाद/डेस्क : भाजपा के पूर्व प्रवक्ता एवं सुविख्यात समाजसेवी अमर प्रीत सिंह काले की माता एवं स्व सरदार हरजीत सिंह खनुजा की धर्मपत्नी सरदारनी बलवंत कौर खनुजा का अपराह्न 3 बजे स्वर्गवास हो गया. वे एक अत्यंत धर्म परायण महिला थीं. वे अपने पीछे चार पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनकी उम्र 90 वर्ष से अधिक थी. उनके आशीर्वाद से सम्पूर्ण परिवार ही नहीं, समाज से जुड़े अनगिनत लोग लाभान्वित रहे. उनकी अंतिम यात्रा रविवार (2 जून) को उनके साकची कालीमाटी रोड स्थित आवास से सुबह 10 बजे स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए प्रस्थान करेगी। इसके पहले पार्थिव शरीर के साथ साकची गुरूद्वारे में संगत दर्शन किया जाएगा.

काले के अलावे उनके तीन पुत्र त्रिलोचन सिंह ( पम्मी ), दलजीत सिंह ( राजे ) और रणवीर सिंह ( बब्बू ) हैं. इस निधन की खबर फ़ैलते ही शुभचिंतकों का श्री काले के निवास पर आकर संवेदना प्रकट करने का तांता लगा रहा. विधायक सरयू राय ने आवास पहुँच कर श्री काले एवं अन्य परिजनों को ढाढस बंधाया. केंद्रीय जन जातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने दूरभाष पर काले से बात कर शोक प्रकट किया. इसके अलावा अनेक अख़बारों के संपादक , शहर के कई व्यवसायी व उद्योगपति , विभिन्न समाज के प्रतिनिधिगण , मिथिला संस्कृति परिषद , पुरोहित महासंघ , बीजेपी व अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी , यूनियन के नेता , सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह,साकची प्रधान निशान सिंह, सरदार शैलेन्द्र सिंह समेत अनेक प्रधान और सिख संगत के प्रतिनिधि उनके आवास पहुंचे. झारखण्ड स्टेट बार कॉउन्सिल के वाइस प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल , गुरदीप सिंह पप्पू, कुल्विंदर सिंह , तख़्त हरमंदिर साहिब के महासचिव इंदरजीत सिंह , कुलबिंदर पन्नू , सुरेश सोंठलिया , प्रभात शर्मा आदि ने श्री काले से मिल कर अपनी संवेदना प्रकट की.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका