सोशल संवाद / जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ के सोनाडीह सीमेंट प्लांट में स्थायी श्रमिकों का वेतन समझौता नुवोको प्रबंधन और मान्यता प्राप्त यूनियन सोनाडीह लाइम स्टोन क्वेरी & सोनाडीह सीमेंट वर्कर्स यूनियन के बीच संपन्न हुआ l समझौता 1 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2027 (4 वर्ष ) के लिए प्रभावी होगा l उक्त रिवीजन 1 जनवरी 2024 से लंबित था l
यह भी पढ़े : Railway Update: टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस 18 दिन रहेगी रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी
समझौता के तहत कर्मचारियों के वेतन मे औसतन 12800/= रूपए प्रति माह की बढ़ोतरी होंगी l जिसमे न्यूनतम गारंटीड बेनिफिट बेसिक का 12 प्रतिशत होगा l वाहन भत्ता 3000/= रूपये प्रतिमाह, शिक्षा भत्ता 500/= रुपए प्रतिमाह, वाशिंग भत्ता 1500/= प्रतिमाह, एल टी सी 35000/= रुपए ( 2 वर्षो के लिए ) सहित अन्य सभी भत्तों मे बढ़ोतरी की गयी l जून माह के वेतन के साथ सभी कर्मचारियों को 17 माह के एरियर का भुगतान कंपनी करेंगी l समझौता का लाभ 125 स्थायी कर्मचारियों को मिलेगा l
समझौता पर प्रबंधन की ओर से मैन्युफैक्चरिंग हेड राजू रामचंद्रन, वी पी (एच आर, आई आर) अर्णव बासु, जितेंद्र जैन प्लांट हेड (सोनाडीह सीमेंट प्लांट), चन्दम्मा अम्बालगी ( हेड, एच आर) सोनाडीह, अनिल गोस्वामी आई आर मैनेजर तथा यूनियन के ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय, सलाहकार संजीव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दिलहरण चंदेल, महामंत्री मानकचंद वर्मा, सह सचिव राजेश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष बिहारी लाल जायसवाल ने हस्ताक्षर किया l
समझौता के उपरांत सोनाडीह सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों ने राकेश्वर पाण्डेय का गुलदस्ता देकर बेहतर ग्रेड रिवीजन के लिए आभार प्रकट किया l मौक़े पर अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने कहा की यूनियन और प्रबंधन की परस्पर सहयोग और तालमेल की वजह से यह समझौता संभव हो पाया है l उन्होंने कर्मचारियों को बधाई देते हुए आपस में मिलजुल कर काम करते हुए कंपनी को आगे बढ़ाने को कहा l