सोशल संवाद/ डेस्क : सोनू निगम ने आईफा अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन न मिलने पर नाराजगी जताई और राजस्थान सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ब्यूरोक्रेसी को जिम्मेदार ठहराया.
हाल में ही आईफा अवॉर्ड आयोजित हुए जो कि राजस्थान के जयपुर में हुए. इस फंक्शन में सोनू निगम को नॉमिनेशन तक नहीं मिला आईफा अवार्ड को लेकर सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा पोस्ट किया.
उन्होंने अवॉर्ड्स के साथ साथ राजस्थान सरकार को भी घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी के दबाव के कारण उन्हें जयपुर में हुए अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया.
खफा सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अवार्ड फंक्शन के बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर नॉमिनेशन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. जहां उनका नाम नहीं था.
2025 के आईफा अवॉर्ड के लिए जिन सिंगर को नॉमिनेशन मिला था वो थे मितराज (अंखियां गुलाबी), अरिजीत सिंह (सजनी), करण औजला (तौबा-तौबा), बादशाह (नैना), जुबिन नौटियाल (दुआ) और दिलजीत दोसांझ