सोशल संवाद/डेस्क : श्री श्री दुर्गा पूजा समिति डिमना चौक में आज दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ किया गया। यहां दुर्गा पूजा का आयोजन सन 2002 से होता आ रहा है। ज्ञात हो कि इस बार डिमना रोड के बीच में होने वाले पूजा को लेकर पूजा समितियों के बीच संसय बना हुआ था की इस वर्ष पूजा का आयोजन किस स्थान पर होगा क्योंकि जुस्को द्वारा आयोजन स्थल की घेराबंदी कर कही ओपन जिम तो कही पार्क का निर्माण कर दिया गया है। इन 5 पूजा स्थल के लोगों की समस्या की जानकारी पाकर भाजपा नेता नीरज सिंह ने जुस्को प्रबंधन और जिला प्रशासन के साथ कई वार्ता के बाद हल निकला ।
मौके पर नीरज सिंह ने कहा की दुर्गा पूजा का आयोजन उसी स्थान पर होगा जिस स्थान पर होता रहा है। पूजा पंडाल निर्माण से लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन तक कमिटी के लोग उस स्थान का इस्तेमाल कर वापस जुस्को को सौंप देंगे। पूजा का आयोजन पूरे विधि विधान और हर्षोल्लास के साथ होगा। यह भूमि। पूजन संरक्षक रमन घोष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर दास, संरक्षक चंद्रशेखर सिंह, दशरथ चौबे, रामाश्रय सिंह, शिवप्रकाश शर्मा, अर्जुन शर्मा, विनोद राय, बंकिम चटर्जी, महामंत्री अमोल दास, कोषाध्यक्ष कमलकांत दास, विनोद केशरी, बबलू शर्मा, अंजूलता, रिंकू सिंह, बबली दस, पूर्णमासी दास, मीना चौधरी, रिंकी चौधरी, रेखा चौधरी, रेवती दास समेत कई लोग मौजूद रहे।