सोशल संवाद / जमशेदपुर : श्रीनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने जन औषधि दिवस 2025 मनाया, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के तहत सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर ड्रग इंस्पेक्टर, सरायकेला-खरसावां, मोहम्मद अबरार आलम और फार्मासिस्ट एवं पीएमजेएके आदित्यपुर के प्रोप्राइटर श्री अजीत कुमार सिंह मुख्य वक्ता के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उन्होंने जन औषधि परियोजना के तहत सस्ती दवाओं की उपलब्धता और इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एस. एन. सिंह और डीन एकेडमिक डॉ. डी. के. शुक्ला ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन ने देशभर में स्थापित 10,000 से अधिक जन औषधि केंद्रों के महत्व को रेखांकित किया, जो गुणवत्तापूर्ण जेनरिक दवाओं को सभी तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।