सोशल संवाद/ डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (SSC)ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’और ‘डी’परीक्षा 2025 और कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2025 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है, यह परीक्षा 6 अगस्त से शुरू होगी, अगर आप इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. परीक्षा की डिटेल्स चेक करने के लिए ssc.gov.in पर जाएं और प्लानिंग शुरू कर दें.
यह भी पढ़ें: आईटीआर फाइल करते ही कुछ ही घंटों में मिलेगा रिफंड
SSC ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ की परीक्षा 6, 7, और 8 अगस्त आयोजित की जाएगी। वहीं कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा (पेपर-I) 12 अगस्त 2025 को होगी. जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं जहां नोटिस अपलोड हो गया है. जो स्टूडेंट्स अप्लाई कर चुके हैं वो जल्दी-जल्द डिटेल्स देख लें ताकि कोई कन्फ्यूजन न रहे.
कितने हैं पद
इस भर्ती में कुल 261 पद स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ के लिए हैं.ये जॉब्स सरकारी ऑफिसों में स्टेनोग्राफी और टाइपिंग के काम के लिए हैं. ट्रांसक्रिप्शन में ग्रेड ‘डी’ के लिए अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट जबकि ग्रेड ‘सी’ के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट का टाइम चाहिए. दूसरी ओर कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा के लिए 437 पद निकले हैं जिसमें जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), जूनियर ट्रांसलेटर (JT), सीनियर ट्रांसलेटर, और CRPF में सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर) जैसे रोल्स शामिल हैं.ये जॉब्स हिंदी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद का काम करेंगे तो अगर आपकी भाषा पर पकड़ अच्छी है तो ये आपके लिए परफेक्ट है.
स्टेनोग्राफर की भर्ती में लिखित टेस्ट और स्किल टेस्ट होगा जिसमें टाइपिंग स्पीड और ट्रांसक्रिप्शन चेक होगा. वहीं हिंदी ट्रांसलेटर के लिए दो स्टेप्स हैं.पहला पेपर-I जो 12 अगस्त को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)होगा और दूसरा पेपर-II जो डिस्क्रिप्टिव होगा और सिर्फ पेपर-I पास करने वालों के लिए होगा.पहले राउंड में अच्छा स्कोर लाना जरूरी है. तैयारी अच्छी कर लें क्योंकि ये जॉब्स सिक्योरिटी और अच्छी सैलरी देती हैं.








