---Advertisement---

एनडीएमसी तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का वक्तव्य

By Riya Kumari

Published :

Follow
Statement of Chief Minister Rekha Gupta in NDMC Tiranga Yatra (1)

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली :  एनडीएमसी द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा के अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश देते हुए राजधानीवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। दिल्ली भर में उत्साह के साथ निकाली जा रही तिरंगा यात्राओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली समेत पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है और हर गली, मोहल्ला और शहर देशभक्ति के उत्सव में सराबोर है। 

यह भी पढ़े : वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्ष का मार्च:पुलिस ने रोका तो अखिलेश ने बैरिकेडिंग फांदी

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह से कहा तिरंगा हमें यह याद दिलाता है कि दिल्ली हमारी है और इसकी जिम्मेदारी भी हमारी है। हमें इस आजादी के पर्व पर संकल्प लेना होगा कि दिल्ली को कूड़े और गंदगी से मुक्त कर, इसे स्वच्छ और हरा-भरा बनाएँगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जब हर नागरिक इस सोच और संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा तो निश्चित रूप से राजधानी को स्वच्छ, स्वस्थ और हरित बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने देश की राजधानी के सभी निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तिरंगे का सम्मान करना और इसके मूल्यों को जीवन में उतारना ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---