---Advertisement---

जमशेदपुर खो खो क्लब के तत्वाधान में ग्रीष्मावकाश के अवसर पर प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर खो खो क्लब के तत्वाधान में ग्रीष्मावकाश के अवसर पर खो-खो खेल के प्रशिक्षण शिविर हेतु जमशेदपुर के सीतारामडेरा समुदाय केंद्र मैदान में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज दिनांक 30 में 2024 दिन गुरुवार को पूर्वाहन 7:00 बजे से 8:00 तक सफलतापूर्वक समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मौके पर जमशेदपुर के सामाजिक संगठन राष्ट्रीय जनता संघ के अध्यक्ष शंकर जोशी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में, विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के बिरसानगर स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल की निदेशक अंकिता मिश्रा, समाजसेवी सह खेल प्रेमी शंभू मुखी और जिला खो-खो संघ के कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे ।

बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता संघ के अध्यक्ष शंकर जोशी ने अपने संबोधन में जमशेदपुर खो खो क्लब के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर की सराहना करते हुए ग्रीष्म अवकाश के दौरान प्रतिभागी बच्चों ने भरपूर लाभ उठाते हुए खो खो खेल विद्या के बारीकियां से अवगत हुए साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास भी हुआ है,आने वाले जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में यहां के बच्चे निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे ।

कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने शिविर के प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र और किट प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्याम शर्मा ने किया । स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षक सुबोल चटर्जी ने दिया। प्रशिक्षण शिविर में शहर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 50 बच्चों ने प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जमशेदपुर खो खो क्लब के अधिकारी सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों और बादल , रिंकू आदि का विशेष सहयोग रहा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट