---Advertisement---

सेवा धर्म मिशन द्वारा आयोजित सुर सप्तक गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : सेवा धर्म मिशन, रेनेसां यूनिवर्सल और प्रउत टीवी द्वारा आयोजित संगीत और नृत्य की वार्षिक प्रतियोगिता सुर सप्तक, 2023 संगीत समाज, टेल्को के सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर शहर के तमाम प्रतिष्ठित स्कूल हिल टॉप, लिटिल फ्लावर, चिन्मया, लोयला, केरला समाजम, गुलमोहर, विवेक विद्यालय, शिक्षा निकेतन, राजेंद्र विद्यालय, डीएवी, डीपीएस, जीपीएस आदि स्कूल के 700 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। सेवा धर्म मिशन के इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं को गीत, संगीत और नृत्य कला के लिये एक बृहद मंच उपलब्ध कराना एवं स्वस्थ गीत, संगीत, नृत्य के माध्यम से, अश्लीलता से परे, उन्हें ‘मूल्यों पर आधारित समाज’ के निर्माण की ओर ले जाने का प्रयास रहता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश सिंह, चेयरमैन प्रउत टीवी, ने कला और समाज में सिनेमा, टीवी, ओटीटी आदि का माध्यम से फैलती अश्लीलता एवं अपसंस्कृति को भारत के बुनियादी मूल्यों के खिलाफ बड़ा हमला बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज के संस्कार और सामाजिक मूल्यों को बचाने एवं एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिये हम सभी को सेवा धर्म मिशन और इसकी सांस्कृतिक शाखा सुर सप्तक के झंडे तले एक सामाजिक, सांस्कृतिक आंदोलन खड़ा करने की महती आवश्यकता है।

संगीत प्रतियोगिता का मूल्यांकन चेतना भास्कर और देवाशीष चटर्जी ने किया। नृत्य प्रतियोगिता का मूल्यांकन बी. उमा माहेश्वरी और स्वामी बोस ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका ने किया। कार्यक्रम की सफलता में कंचन देवी, प्रतिमा सिंह, तनु श्री, माधव कुमार, संदीप देव, धर्मेन्द्र सिन्हा, कृष्ण कुमार आदि ने भरपूर योगदान किया  टाटा मोटर्स के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री गोपाल मिश्रा, पार्थो मुखोपाध्याय, हरेंद्र कुमार, प्रतिष्ठित संगीतज्ञ अनिरुद्ध सेन ने नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।

स्वर्णरेखा नांदनिक साहित्य संस्था से जुड़े पदाधिकारियों डॉ. मीना मुखर्जी, रूमा मुखर्जी, कृष्णा साहू, श्रुतिमेधा मित्रा आदि ने संगीत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। संगीत प्रतियोगिता में श्रीनिका भट्टाचार्य, जया घोष, पूजा सिंघा और नृत्य में श्रीलक्ष्मी संपत कुमार और विभिन्न नृत्य ग्रुप द्वारा दिये गये परफॉरमेंस ने खचाखच भरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित समूह ने 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के प्रतिभागियों को अपनी तालियों से भरपूर समर्थन दिया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version