सोशल संवाद / सरायकेला-खरसावां : दिनांक 30 जून 2024 को राजनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम कुमडीह में प्रस्तावित आगमन की तैयारीयों को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारीयों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम मे माननीय मुख्यमंत्री के आवागमन, हेलीपेड, बेरीकेटिंग, वाहन पार्किंग, यातायात परिचालन, सुरक्षा व्यवस्था आदी का जायजा ले सम्बन्धित पदाधिकारी को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करनें के निर्देश दिए गए।
मौक़े पर उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर मलय कुमार, अंचलधिकारी राजनगर हरीश चंद्र मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, नजारात उपसमहर्ता एवं अन्य उपस्थित रहें।