सोशल संवाद \ डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी।भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं।
मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्क वुड ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया।रवींद्र जडेजा 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद ने LBW किया। यह रशीद का दूसरा विकेट है। उन्होंने रोहित शर्मा (87 रन) को भी आउट किया। रोहित ने 54वीं वनडे फिफ्टी बनाई। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ने इस पारी में तीन छक्के जमाए। वे इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 20 छक्के जमाने वाले बैटर भी बने। रोहित ने डेविड वॉर्नर (19 छक्के) को पीछे छोड़ा।
रोहित से पहले, केएल राहुल (39 रन) और कोहली (0 रन) को डेविड विली ने पवेलियन लौटाया। क्रिस वोक्स ने श्रेयस अय्यर (4 रन) और शुभमन गिल (9 रन) को आउट किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ने 457वीं पारी में यह अचीवमेंट हासिल की है। वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्राविड़ और सौरव गांगुली के नाम हैं।