सोशल संवाद/डेस्क : स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर स्वदेशी सप्ताह का शुभारंभ किया गया। मंच के द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान पूरे देश मे चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य देश मे पनपी हुई बेरोजगारी की समस्या को जड़ से समाप्त करना है। साकची गोलचक्कर में इस अभियान के समर्थन में लोगों का हस्ताक्षर लिया गया। जमशेदपुर के युवाओं एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर किए। कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के विषय को दर्शाता कर-पत्रक का वितरण किया गया जिसमें स्वदेशी-विदेशी सामानों की सूची भी उपलब्ध कराई गई। कार्यकर्ताओं ने लोगो से स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल करने और विदेशी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की।

कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने स्वावलंबी भारत अभियान के विषय पर अपना संबोधन भी दिया। कुल 450 लोगों ने अपना हस्ताक्षर कर इस अभियान को अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संघर्षवाहिनी प्रमुख बन्दे शंकर सिंह जी, प्रान्त की महिला प्रमुख मधुलिका मेहता, विचार विभाग के प्रमुख जटाशंकर पांडेय, प्रान्त प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी के पी चौधरी, जे के एम राजू, ज़िला संयोजक राजपति जी, समन्यवक पंकज सिंह, संजीत सिंह, विकास साहिनी, अमलेश झा, कंचन सिंह, मुकेश ठाकुर, किरणजीत कौर, गुरजीत सिंह, राजा राम, विनोद सिंह, राकेश पांडेय, प्रवीण सिंह के अलावा भारी संख्या में समर्थक जन उपस्थित रहे।