December 4, 2024 3:25 am

स्वालम्बी झारखण्ड के द्वारा 100 महिलाओं के बीच 30 लाख रूपये का किया गया लघुऋण वितरित

स्वालम्बी झारखण्ड के द्वारा 30 लाख रूपये का किया गया लघुऋण वितरित

सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सी.बी.एम.डी.) से संबद्ध ‘‘स्वावलंबी झारखण्ड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एस.जे.एम.डी.सी.)’’ के द्वारा गुरूवार, 18 जुलाई, 2024 को संध्या 5.00 बजे से तुलसी भवन, बिष्टुपुर में लघु ऋण वितरण समारोह का आयोजन कर 100 जरूरतमंद महिला सदस्यों के बीच 30 लाख रूपये का लघु ऋण वितरित किया गया। यह जानकारी स्वालम्बी के निदेशक अशोक गोयल ने स्वागत भाषण देते हुये बताई। इससे पहले अतिथियों के द्वार दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

यह भी पढ़े : कांग्रेस भूईंयाडीह के 150 घरों को बचाने के लिए प्रतिबद्ध -डॉ. अजय कुमार ,उच्च न्यायालय में पिटिशन फाइल करने की प्रक्रिया शुरू

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद विद्युतवरण महतो ने स्वालम्बी झारखण्ड के कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि पिछले 12 वर्षों से चल रहा यह प्रकल्प प्रशंसनीय और सराहनीय है।  जहां पर इनके कर्ताधर्ताओं का इस प्रकल्प से बिना आर्थिक लाभ के सफलतापूर्वक इस प्रकल्प को महिलाओं के उत्थान के चलाना समाज के प्रति किया गया एक उत्कृष्ट कार्य है।  महिलायें इस लघुऋण की राशि से अपने छोटे-मोटे कार्य कर रही है यह जो नई महिला सदस्य हैं वह नये कार्य शुरू कर आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार में आर्थिक सहयोग प्रदान करंेगी। 

यह प्रकल्प ऐसी महिलाओं के लिये एक अच्छा माध्यम है जो समाज में आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ना चाहती है।  इसके लिये उन्होंने रहरगोड़ा की सेल्फ हेल्फ ग्रूप की महिलाओं का भी उदाहरण महिलाओं के समक्ष रखा।  सांसद विद्युतवरण महतो ने बताया कि आज लगभग 92 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप कार्यरत हैं, प्रधानमंत्री महोदय ने इसे 3 करोड़ करने लक्ष्य रखा है तभी देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवसथा बनने के सपने जल्द पूरे होंगे।  सांसद ने कहा हमारी बहनें जितनी ज्यादा अर्थव्यवस्था से जुड़ेंगी उतने ही जल्दी हम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आयेंगे।  जो हमारा सपना है।  जिसे स्वालम्बी झारखण्ड जैसे प्रकल्प पूरा करने में लगे हैं।  मैं इन्हें दिल की गहराई से बधाई देता हूं।

इस अवसर पर खादी गा्रमोद्योग आयोग पूर्वी जोन के सदस्य एवं प्रकल्प के निदेशक ने इस तरह ऋण वितरण का कार्य सरकार या बैंकों के द्वारा कभी-कभी चलाया जाता है।  लेकिन जमशेदपुर के एक सामाकि संस्था के द्वारा इस तरह का चलाया जा रहा यह पहला प्रकल्प है। बैंको के द्वारा छोटे-छोटे ऋण बहुत मुश्किल से मिलते हैं जिसे स्वालम्बी झारखण्ड पूरा कर रहा है। इससे महिलायें आत्मनिर्भर बन रही हैं और अर्थव्यवस्था को छोटी सी ही सही मजबूती प्रदान करने में लगी है। इस प्रकल्प को वर्ष 2012 में शुरू किया गया और आजतक सफलतापूर्वक चल रहा इसे पूरा करने में समाज के लोग आगे आये हम उनका धन्यवाद करते हैं।  यह जमशेदपुर के समाज की ही ताकत है कि एक सामाजिक संस्था ऐसे प्रकल्प चला रही है। अगले वित्तीय वर्ष में हमारे ऋण वितरण के लक्ष्य को एक करोड़ से उपर ले जाने की है।  जिससे महिलायें कार्य कर समाज और देश में अपना योगदान देंगी।  आज देश विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है पर यह तभी संभव है जब देश की आधी आबादी जो महिलाओं की है अपना व्यवसायिक कार्य करना शुरू करेंगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व्हीं नटराजन ने भी स्वावलंबी झारखण्ड के द्वारा चलाये जा रहे इस प्रकल्प की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है जिसमें समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।

अध्यक्षीय भाषण देते हुये प्रकल्प के वरीय निदेशक मुरलीधर केडिया ने कहा कि महिलायें इस ऋण के पैसे का सदुपयोग करें न कि दूसरे घरेलू अनावश्यक कार्यों में।  इससे अपना व्यवसाय आगे बढ़ाकर इससे अर्जित लाभ से अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर खर्च करें।  आज यह प्रकल्प 12 वर्षो के बाद भी सफलतापूर्वक चल रहा है तो यह हमारी महिला सदस्यों का ही सहयोग है।  जो इन पैसों को समय पर संस्था को लौटाती है और संस्था फिर उसे दूसरे महिला सदस्यों के बीच वितरित करती है।  इसी तरह यह आगे बए़ रहा है।

स्वदेशी जागरण मंच के सह संघर्षवाहिनी प्रमुख एवं संस्था के निदेशक बंदेशंकर सिंह ने मंच संचालन करते हुये उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया।  धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक जेकेएम राजू ने दिया।

इस अवसर पर कोल्हान के पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह, जीएसटी के संयुक्त आयुक्त छेदीलाल शर्मा, कुसुम पूर्ति, मंजू ठाकुर, राजपति देवी, अमित मिश्रा, पंकज सिंह, समाजसेवी मुन्ना सिंह, रवि मिश्रा, घनश्याम दास, देवी प्रसाद इत्यादि के अलावा काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल