---Advertisement---

6 जून से शुरू होगी टाटा-चाईबासा और टाटा-चाकुलिया मेमू ट्रेन सेवा

By Riya Kumari

Published :

Follow
Tata-Chaibasa and Tata-Chakulia MEMU train service will start from June 6

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 6 जून 2025 से दो नई मेमू ट्रेन सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें टाटा-चाईबासा-टाटा और टाटा-चाकुलिया-टाटा के बीच मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे के आधिकारिक सूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 68137/68138 टाटा-चाईबासा-टाटा मेमू और ट्रेन संख्या 68128/68127 टाटा-चाकुलिया-टाटा मेमू सेवा शुरू की जाएगी। इन दोनों ट्रेनों का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा झंडी दिखाकर किया जाएगा।

यह भी पढ़े : जून एवं जुलाई का राशन 15 जून तक एवं अगस्त का राशन 30 जून से पहले देने का विरोध विधायक पूर्णिमा साहू से मिला डीलर्स एसोसिएशन

टाटा-चाईबासा-टाटा मेमू सेवा

ट्रेन संख्या 68137 टाटा से रात 8:55 बजे रवाना होगी और रात्रि 11:00 बजे चाईबासा पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 68138 चाईबासा से तड़के 3:20 बजे रवाना होकर सुबह 5:45 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन आदित्यपुर, गम्हरिया, बीरबांस, सीनी, राजखरसावां, महालीमरूप और पंड्रासाली स्टेशनों पर रुकेगी।

टाटा-चाकुलिया-टाटा मेमू सेवा

वहीं, ट्रेन संख्या 68128 सुबह 11:00 बजे टाटा से रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 68127 दोपहर 3:00 बजे चाकुलिया से चलकर शाम 5:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इस मार्ग में ट्रेन सलगाझुड़ी, आसनबनी, गोविंदपुर, घाटशिला, राखामाइंस, गालूडीह, कोकपाड़ा और धालभूमगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे की यह नई पहल स्थानीय यात्रियों के लिए यात्रा को और सुविधाजनक बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। यात्रियों और क्षेत्रीय लोगों में इस फैसले को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---